जस्टिस रमना का कार्यकाल 26 अगस्त तक, नए सी जे आई की नियुक्ति पर कॉलेजियम की बैठक
- DAILY ROUNDUPHindiNEWS UPDATES
- August 3, 2022
- No Comment
- 1079
सर्वोच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के स्थांतरण व नियुक्तियों पर कॉलेजियम में सहमति नहीं।
पांच सदस्सीय कॉलेजियम में मुख्य न्यायाधीश ऐन वी रमना के साथ जस्टिस उदय उमेश ललित, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस ऐस के कौल और जस्टिस अब्दुल नज़ीर अन्य सदस्य हैं
कॉलेजियम प्रणाली की परंपरा के अनुसार जस्टिस उदय उमेश ललित होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश।
जस्टिस उदय उमेश ललित होंगे देश के 49वे मुख्य न्यायाधीश ।
जस्टिस रमना का कार्यकाल 26 अगस्त तक।
जस्टिस ललित का कार्यकाल 74 दिनों का होगा।
जस्टिस उदय उमेश ललित 8 नवंबर को रिटायर होंगे उनके बाद जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ देश के ५०वे मुख्य न्यायाधीश होंगे।